राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपासनः 13वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की हुई शुरुआत, 20 टीमों ने लिया भाग - फुटबॉल प्रतियोगिता

चित्तौड़गढ़ जिले के सोनियान गांव में मंगलवार को 13वां जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभांरभ हुआ. इस प्रतियोगिता में जिले की कुल 20 टीमों ने भाग लिया.

chittorgarh news, kapasan subdivision, football tournament
13वां जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

By

Published : Feb 5, 2020, 3:50 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन उपखंड के सोनियाना गांव में 13वां जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभांरभ हुआ. प्रतियोगिता का शुभांरभ कपासन के विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने किया.

13वां जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

पढ़ेंःद ग्रेट खली और बबीता फोगाट पहुंचे जोधपुर, कहा-युवाओं ओर लड़कियों को खेलों में आना चाहिए

बता दें, कि समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जीनगर ने कहा, कि खिलाड़ी पूर्ण अनुशासन में रह कर खेले. इस अवसर पर विधायक जीनगर ने ग्रामीण और खिलाड़ियों की मांग पर विद्यालय परिसर में दो कक्षों का निमार्ण करवाने और खेल मैदान में स्टेडियम बनाने की घोषणा की. इस अवसर पर पूर्व सरपंच कालुराम जाट, उपसरपंच गोपाल सोनरडा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष छोगालाल गाडरी, प्रधानाचार्य नानगराम कोली आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details