राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ के कपासन में सर्व-धर्म विवाह सम्मेलन में 13 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे - Sarvadharma marriage conference in kapasan

कपासन के सुफी संत हजरत दीवाना शाह दरगाह प्रांगण में सर्व-धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें 13 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ. जिन्हें राज्य सरकार की ओर से 15 हजार रुपए की राशि भी दी गई.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, कपासन चित्तौड़गढ़ न्यूज, कपासन सर्वधर्म विवाह सम्मेलन खबर, Sarvadharma marriage conference in kapasan, kapasan chittaurgarh news
चित्तौड़गढ़ न्यूज, कपासन चित्तौड़गढ़ न्यूज, कपासन सर्वधर्म विवाह सम्मेलन खबर, Sarvadharma marriage conference in kapasan, kapasan chittaurgarh news

By

Published : Nov 30, 2019, 8:29 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). प्रख्यात सुफी संत हजरत दीवाना शाह दरगाह प्रांगण में सर्व-धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ. इसमें 11 जोडों ने हिन्दू रीति-रिवाज के साथ फेरे लिए, वहीं 2 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कबूल किया.

सर्वधर्म विवाह सम्मेलन में 13 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे

आपको बता दें कि सामुहिक विवाह के आयोजक एकता वेलफेयर सोसायटी निम्बाहडा के तत्वाधान में हुआ. जिसका मूल उनका उद्देश्य समता मूलक समाज बनाने का प्रयास, ऊंच-नीच भेदभाव को मिटाना और शादी विवाहों में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकना हैं.

यह भी पढे़ं- सड़क की खराब हालत से टेंपो-टैक्सी चालक नाराज, CM के नाम बिजयनगर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करने वाले दम्पतियो का स्वर्ण आभूषण सहित दहेज के रूप में वस्त्र, रसोई के सामान, बिस्तर व पलंग दिया गया. इसके अलावा इन जोड़ों को राज्य सरकार से 15 हजार रूपए की राशि भी दी गई. दरगाह वक्फ कमेठी से सदस्य सैयद अख्तर अली बुखारी के अनुसार विवाह में आए सभी मेहमानो के लिये दरगाह की तरफ से छाया-पानी की माकुल व्यवस्था की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details