राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: रिठौला हादसे में घायल हुए 13 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी - चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा का मामला

रिठौला हादसे में घायल हुए 13 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. अब केबल दो लोगों ही अस्पताल में भर्ती है.

Chittorgarh news, injured discharged from hospital
रिठौला हादसे में घायल हुए 13 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

By

Published : Feb 13, 2021, 8:30 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के रिठौला चौराहे के पास शुक्रवार को लोक परिवहन बस और ट्रक की टक्कर में हुए घायलों में से 13 को स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में केवल दो रोगी भर्ती है. वहीं दो का उदयपुर रेफर किया था, जिनकी स्थिति भी सामान्य बनी हुई है. जानकारी के अनुसार उदयपुर से भीलवाड़ा जा रही लोक परिवहन बस शुक्रवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

हादसे के वक्त बस में करीब 45 सवारियां थी. बस के आगे एक बाइक भी चल रही थी. बाइक का कुछ हिस्सा बस के नीचे आ गया था. गनीमत यह रही कि बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरा, इससे उसके सिर में ही चोट आई. बाइक सवार घोसुण्डा निवासी नीरू नायक ने बताया कि हादसे के वक्त उसने आंखों के आगे मौत देखी. ईश्वर ने उसे बचाया.

यह भी पढ़ें-चूरू में चार साल से लंबित नेशनल हाईवे का निर्माण जल्द कराया जाए : राहुल कासवां

उसने बताया कि वह तो साइड में खड़ा था और अचानक तेजी से बस पलटी, वह कुछ सोचता उससे पहले उसकी बाइक को चपेट में ले लिया. इस पर वह उछल कर दूर जा गिरा, जिससे बच गया. गौरतलब है कि इस हादसे में बाइक सवार आश्चर्यजनक तरीके से बच गया. इसकी बाइक बस के नीचे आगे का हिस्सा आ चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details