राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : नहाने गए 12 साल के बच्चे की डूबने से मौत...अवैध खनन से बना गड्ढा बना मौत का कारण - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

चित्तौड़गढ़ में नहाने गए 12 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं. मृतक के शव को जिला अस्तपाल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

12 year old boy who went to bath died due to drowning
तालाब में नहाने गए बालक की मौत.

By

Published : Oct 18, 2021, 9:26 PM IST

चित्तौड़गढ़. क्षेत्र में एक और दर्दनाक मामला सामने आया है. इसमें पानी में डूबने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे है. मामले में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में अवैध खनन बढ़ता जा रहा है. लोगों ने एक निजी औद्योगिक इकाई को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गाय है.

पढ़ें.चित्तौड़गढ़ में सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, दबा स्कूटी सवार, लोगों ने बचाई जान

जानकारी में सामने आया कि कोतवाली थाने के सिरोड़ी गांव में रहने वाले सुरेशचंद्र रेगर के पुत्र दीपक की नाड़ी में डूबने के कारण मौत हुई है. मृतक दीपक अपने पिता की इकलौती संतान था. सुरेशचंद्र रेगर दिहाड़ी मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा था. सोमवार शाम को भी हादसे के दौरान पिता सुरेश मजदूरी करने गया हुआ था. इसी दौरान दीपक अपने 3 साथियों के साथ नहाने चला गया. बच्चे के डूबने की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को पानी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं हादसे को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में नाड़ी नहीं है बल्कि निजी कंपनी की खुदाई के कारण हुए गड्ढे में पानी भर गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details