राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या - चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय

चित्तौड़गढ़ के पारसोली थाना इलाके में 10वीं के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिस पर जिला मुख्यालय से एफएसएल (Forensic Science Laboratory) एवं डॉग स्क्वायड की टीमें बुलाई गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ समाचार
छात्र की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 30, 2020, 8:03 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में आने वाले गट्टाबाव गांव में सोमवार की देर रात 10वीं के छात्र की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी, जिसके बाद मंगलवार को किशोर का शव गांव के ही एक नाले में पड़ा मिला. इसके बाद मौके पर जिला मुख्यालय से एफएसएफ एवं डॉग स्क्वायड की टीमें बुलाई गईं. फिलहाल, प्रारंभिक तौर पर किशोर के ललाट पर गोली मार कर हत्या की बात कही जा रही है.

छात्र की गोली मारकर हत्या

वहीं, पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को पारसोली थाना क्षेत्र की नंदवाई ग्राम पंचायत में आने वाले गट्टाबाव गांव में एक किशोर के लापता होने की सूचना मिली. इसके कुछ देर बाद एक शव गांव के ही नाले में पड़े होने की बात सामने आई, जिसकी पहचान 16 वर्षीय राहुल पुत्र देवीलाल धाकड़ के रूप में हुई.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना को मात देने की तैयारी, केवल दो सक्रिय केस

बताया जा रहा है कि छात्र मंगलवार सुबह परीक्षा देने के लिए रात को पढ़ाई कर रहा था. जब मंगलवार सुबह परिवार के सदस्य उठे तो वह नदारद मिला. जिसकी गांव में काफी देर तक तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.

इसके बाद दोपहर में गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने किशोर का शव गांव के पास से बह रहे नाले में पड़े होने की सूचना दी. इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था. इस पर थानाधिकारी ने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. फिलहाल, शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details