चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर बुधवार को उपनगरीय बस्ती मीठारामजी का खेड़ा क्षेत्र में 104 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग महिला का इकलौता बेटा कोरोना संक्रमण के चलते अपनी मां के अंतिम दर्शन के लिए भी नहीं पहुंच सका. ऐसे में महिला की चारों बेटियों ने अपनी मां की अर्थी को न केवल कंधा दिया बल्कि अंतिम संस्कार की सभी रस्में भी पूरी कीं.
जानकारी के अनुसार शहर के मीठारामजी का खेड़ा में रहने वाली 104 साल की बुजुर्ग महिला ललिता कंवर राठौड़ की बीमारी के चलते मौत हो गई. मौत के बाद बेटे को सूचना दी गई लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इकलौता बेटा घर नहीं आ सका. ऐसे में ललिता कंवर की चारों बेटियों ने माना कंवर, सज्जन कंवर, कलावती और मंजूलता कंवर ने अंतिम यात्रा की सभी रस्मों को पूरा किया. इस ह्रदय विदारक दृश्य को देखकर सभी की आंखें भर आईं.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता अहमद पटेल की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं होने पर CM गहलोत का छलका दर्द