चित्तौड़गढ़.जंक्शन पर 15 अगस्त से 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी इसका लोकार्पण करेंगे. उद्धघाटन से पूर्व शुक्रवार को इसका ट्रायल किया गया.
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने गत वर्ष आदेश दिए थे कि देश के सभी जिला स्तरीय रेलवे स्टेशनों के अलावा बड़े रेलवे स्टेशनों पर तिरंगा झंडा फहराया जाए. इसी आदेश की पालना में चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर भी 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराने को लेकर काफी दिनों से काम चल रहा था.
चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर लहराएगा तिरंगा पढ़ेंःदेश में बाढ़ से हाहाकार, तेलंगाना, दिल्ली में बारिश से हाल बेहाल
रतलाम रेलवे मंडल की तरफ से भक्ति और शक्ति की नगरी चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर अब 15 अगस्त से 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराने की तैयारियां पूरी हो चुकी है. यहां 100 फीट ऊंचे पोल पर 30 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा. इसका लोकार्पण चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी शनिवार सुबह 11 बजे करेंगे. इसके लिए रिहर्सल शुक्रवार को जंक्शन पर इंजीनियरों द्वारा की गई.
सांसद जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज चित्तौड़ स्टेशन पर लहराएगा, जो कि एक गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह केवल एक कपड़ा मात्र नहीं है. हमारे देश के आन, बान, शान का प्रतीक है. इसलिए चित्तौड़गढ़ स्टेशन के बाहर भव्य राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जिसको देखकर हर नागरिक अपने मन में वक देश भक्त को महसूस करेंगे.
उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति तिरंगे का सम्मान करता है. इसलिए इस सौ फीट के इस तिरंगे को आमजन के सामने लाया जाएगा. जनता इसे निहार सकती है. इसके समीप खड़े होकर सेल्फी ले सकते हैं. वहीं, स्टेशन प्रबंधक सुभाष पुरोहित का कहना है कि 15 अगस्त को 11 बजे सांसद सीपी जोशी द्वारा लोकार्पण किया जाएगा. इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
पढ़ेंःध्वनिमत से पास हुआ सदन में विश्वास प्रस्ताव, गहलोत-पायलट तकरार पर खुलकर बोले मुख्यमंत्री
साथ ही सैनिटाइजर का भी बार-बार उपयोग किया जाएगा. कोरोना दौर में सावधानियां पूर्ण रूप से बरती जाएगी. गौरतलब है कि रेल मुख्यालय के आदेश के बाद रतलाम रेलवे मंडल में आने वाले चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर 100 फीट ऊंचे तिरंगे के लिए काम लगभग 9 माह पहले शुरू हुआ था, जिसका ट्रायल एक बार पहले भी हो चुका है. वहीं शुक्रवार को भी पुनः ट्रायल किया गया है.