चित्तौड़गढ़. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने एक और संवेदनशील निर्णय लिया है. दूरदर्शिता दिखाते हुए भविष्य में कोरोना बेड को लेकर हो सकने वाली समस्या से आमजन को बचाने के लिए कलक्टर मीणा ने चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित ग्राउंड में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने का निर्णय लिया है. हिंदुस्तान जिंक लिमिटिड द्वारा यह कोविड केयर सेंटर तैयार किया जाएगा.
कोरोना संकमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना रोगियों के लिए सर्व सुविधायुक्त बेड बढ़ाए जा रहें हैं. इसी क्रम में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से पीजी कॉलेज में कोविड केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है. यहां हर समय बिजली, पानी, ऑक्सीजन स्पोर्ट, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था भी जिंक के सहयोग से होगी.