चित्तौड़गढ़.जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के नित नए मामले सामने आ रहे है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 9 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 127 हो गई थी. वहीं शनिवार को फिर कोरोना बम फटा और 10 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 137 हो गई है. वहीं निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र को संक्रमण से मुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है.
जानकारी के अनुसार अप्रैल के आखरी सप्ताह में शनिवार को कोरोना संक्रमण का पहला मामला निम्बाहेड़ा में सामने आया था. मात्र 13 दिनों में ही चित्तौड़गढ़ जिला प्रदेश में छठे पायदान पर आ गया है. शुक्रवार तक 127 रोगी थे. वे शनिवार शाम तक 137 हो गए हैं. एक ही दिन में 10 नए रोगी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ेंःEXCLUSIVE: मुझे मेरे राजस्थान पुलिस के साथियों पर गर्व: डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव
बता दें कि चित्तौड़गढ़ से सभी सैंपल जांच के लिए भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज जा रहे हैं. भीलवाड़ा सैंपल जाने के साथ ही जांच रिपोर्ट आने में भी तेजी आई है. शनिवार को तीन अलग-अलग जांच रिपोर्ट आई थी. पहली रिपोर्ट में तीन कोरोना पॉजिटिव आए थे. वहीं दूसरी रिपोर्ट में 4 और शाम करीब 5 बजे बाद आई रिपोर्ट में तीन नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं 137 संक्रमितों में से 136 अकेले निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र के हैं और इनमें से दो की मौत हो गई है.