राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में मिला 1 और कोरोना संक्रमित मरीज, इलाके में लगा कर्फ्यू

चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार को 1 और कोरोना संक्रमित मरीज मिला. कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में आकर प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, Chittorgarh News, चित्तौड़गढ़ कोरोना अपडेट, Chittorgarh Corona Update
चित्तौड़गढ़ में मिला 1 और कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 4, 2020, 7:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जहां राहत की सांस ली जा रही थी. वहीं अब एक और कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 211 हो गया है. लेकिन जिले के लिए राहत की बात यह है कि नया पॉजिटिव आने के बाद भी सक्रिय केस की संख्या तीन ही है.

चित्तौड़गढ़ में मिला 1 और कोरोना संक्रमित

जानकारी के अनुसार शहर के कुंभानगर मस्जिद के पास रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया. मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची और संक्रमित के परिजनों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ सम्पर्क में आए लोगों की सूची खंगालना शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस ने संक्रमित के आवास की गली को बन्द करके पुलिस बल तैनात कर दिया है. इसके साथ ही क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव नगर परिषद से करवाया गया है.

पढ़ेंःबाड़मेर में बढ़ रहे है कोरोना के मरीज, नया COVID केयर सेंटर ढूंढने में जुटा प्रशासन

बताया जा रहा है कि संक्रमित पाया गया व्यक्ति रोडवेज बस स्टैंड के पास उपहार सहकार मार्केट में काम करता था. बता दें कि जिले में अब तक कुल 11892 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें से 211 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही 11285 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं 89 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिले में संक्रमित पाए गए 211 व्यक्तियों में से 203 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से 196 को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सर्वे कर रही है और संक्रमण नहीं फैले इसके लिए हर वार्डों में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details