राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची और तीन महिलाएं झुलसी, तीन बकरियों की मौत - बिजली से तीन बकरियों की भी मौत

बस्सी के बिजयपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने एक बच्ची और तीन महिलाएं झुलय गईं. बिजली से तीन बकरियों की भी मौत हो गई.

1 girl and 3 woman scorched due to lightning in Chittorgarh
आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची और तीन महिलाएं झुलसी, तीन बकरियों की मौत

By

Published : Jun 28, 2023, 5:39 PM IST

चित्तौड़गढ़. बस्सी तहसील के बिजयपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची सहित तीन महिलाएं झुलस गईं. जबकि तीन बकरियों की मौत हो गई. झुलसी महिलाओं को बस्सी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई.

थाना प्रभारी हमेरलाल ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के बावड़ीखेड़ा के जंगल की है. बिजली गिरने से तीन बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची व तीन महिलाएं झुलस गई. जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया. कल शाम 5 बजे जंगल में पुरानी नाड़ी के पास बरसात के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें तीन बकरियों की मौत हो गई. इसी दौरान जंगल में पेड़ के नीचे बैठी जमना देवी जटिया, चांदी मीणा और हीरू बाई मीणा झुलस गई, जिन्हें अस्पताल लाया गया.

पढ़ें:बांसवाड़ा में आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 3 की मौत...एक बैल की भी गई जान

पास ही खेत पर काम कर रहे भगवत सिंह राजावत ने बताया कि बिजली की चमक इतनी तेज थी कि दो-तीन मिनट तक कुछ भी दिखाई नहीं दिया और आंखों के आगे अंधेरा छा गया. इसके बाद पटवारी और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. गौरतलब है कि 4 दिन पहले बारिश के दौरान शहर के नजदीक भोईखेड़ा में बिजली गिरने से खेत पर काम कर रही 10 वर्षीय राधा भौई की मौत हो गई जबकि उसका छोटा भाई झुलस गया. उसी दिन निंबाहेड़ा इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से चार जने झुलस गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details