चित्तौड़गढ़. बस्सी तहसील के बिजयपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची सहित तीन महिलाएं झुलस गईं. जबकि तीन बकरियों की मौत हो गई. झुलसी महिलाओं को बस्सी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई.
थाना प्रभारी हमेरलाल ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के बावड़ीखेड़ा के जंगल की है. बिजली गिरने से तीन बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची व तीन महिलाएं झुलस गई. जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया. कल शाम 5 बजे जंगल में पुरानी नाड़ी के पास बरसात के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें तीन बकरियों की मौत हो गई. इसी दौरान जंगल में पेड़ के नीचे बैठी जमना देवी जटिया, चांदी मीणा और हीरू बाई मीणा झुलस गई, जिन्हें अस्पताल लाया गया.