जोधपुर. सोमवार को आयोजित हुए इस मेले में तीजणियों ने अलग-अलग स्वांग रचकर और सज धज कर भीतरी शहर में पूरी रात घूम कर गवर माता के दर्शन किये.
दरअसल, पिछले 16 दिनों से महिलाएं गवर माता की पूजा कर रही थी. बता दें कि सोमवार की शाम को महिलाओं द्वारा गवर माता की पूजा कर मेले की तैयारिया की गई. अलग-अलग समूह बनाकर महिलाओं ने विभिन्न स्थानों पर विराजित गवर माता के दर्शन किये. तीजणियों के स्वागत के लिए जगह-जगह लोगों द्वारा व्यवस्था की गई थी.मेले में अलग-अलग रूप धारण कर के आयी महिलाओं ने स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए और मेले का आनंद लिया.
विश्व प्रसिद्ध धींगा गवर मेले का हुआ आयोजन सोमवार रात 11 बजे माहिलाएं हाथों में छड़ी लेकर गवर माता के दर्शन के लिए निकली. बता दें कि इस मेले में कुंवारे लड़के तीजणियों से बैत खाने के लिये आते है .मान्यता है कि 16 दिन तक गवर माता की पूजा करने वाली ये माहिलाए जिन कुंवरे लड़कों को बैत मारती हैं, उनकी शादी जल्दी हो जाती है. इस बार माहिलाए पौराणिक कैरक्टर ओर फौजी के किरदार में ज्यादा दिखाई दी.
लोकसभा चुनाव का माहौल देखते हुए मेले में कुछ तीजणियों ने कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में चुनाव प्रचार भी किया, तो वहीं मेले के दौरान कांग्रेस विधायक मनीषा पंवार, प्रत्याशी वैभव गहलोत अपनी पत्नी सहित मेले में पहुंचे और तीजणियों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया.