जालोर. जिले के चितलवाना पंचायत समिति में भाग संख्या 15 के उप चुनाव में कांग्रेस के भींयाराम पुनिया 474 वोटों से भाजपा के प्रत्याशी हंजारी ऐचरा को हरा कर जीत दर्ज की. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चितलवाना पंचायत समिति के भाग संख्या 15 के उप चुनाव हुए थे. जिसमें विरावा व सेसावा ग्राम पंचायत के लोगों ने मतदान किया था. इसके परिणाम में कांग्रेस के प्रत्याशी भींयाराम पुनिया को 2,684 वोट मिले जबकि भाजपा के प्रत्याशी हंजारी ऐचरा को 2,210 व नोटा को 129 वोट मिले. जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी भींयाराम पुनिया 474 वोट से विजयी हुए.
वन मंत्री की मेहनत लाई रंग, उप चुनाव में कांग्रेस के भींयाराम जीते
राज्य सरकार के काबिना मंत्री सुखराम बिश्नोई के गृह गांव में उप चुनाव में कांग्रेस के भींयाराम पुनिया पौने पांच सौ वोटों से जीते है जबकि भाजपा के हंजारी ऐचरा को करारी हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के लिए अपने प्रधान पद को बरकरार रखने के लिए यह सीट जीतनी थी लेकिन भाजपा का उम्मीदवार नहीं जीत पाया. जिसके कारण चितलवाना के प्रधान हनुमान भादू अल्प मत में आ गए हैं.
मंत्री के इज्जत का सवाल था यह चुनाव
यह सीट कांग्रेस की सरकार के काबिना मंत्री सुखराम बिश्नोई के गृह गांव में चुनाव होने के कारण काफी चर्चित व मंत्री के इज्जत का सवाल बनी हुई थी. जिसके कारण वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने 4 दिन तक रात व दिन एक करके घर घर जाकर लोगों से जनसम्पर्क किया और कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. पिछले लोकसभा चुनाव में इन गांवों में भाजपा के प्रत्याशी देवजी पटेल को जबरदस्त बढ़त मिली थी. ऐसे में इस बार भाजपा के नेताओ को उम्मीद थी कि उप चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार जीत जाएगा. लेकिन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने रात दिन एक करके कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया, जिसके कारण कांग्रेस के भींयाराम पुनिया 474 वोटों से जीत गए.