सिरोही. प्रदेश में मतदान में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से निर्वाचन विभाग गदगद हो चुका है. बता दें कि जालोर-सिरोही लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पुरुषों का मतदान प्रतिशत जहां 64.24 रहा वहीं महिलाओं ने 67.30 प्रतिशत मतदान किया.
जालोर-सिरोही सीट पर पुरुषों को पछाड़ महिलाएं मतदान में रहीं आगे
प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो चुके हैं. जालोर-सिरोही लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 65.69 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में अधिक रही है.
लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा की बात करें तो जालोर जिले की आहोर विधानसभा में 55.47 प्रतिशत पुरुष और 63.13 प्रतिशत महिला मतदान ,जालोर विधानसभा में 61.33 प्रतिशत पुरुष मतदान और 63.95 प्रतिशत महिला मतदान ,भीनमाल विधानसभा में 63.78 प्रतिशत पुरुष मतदान और 62.27 प्रतिशत महिला मतदान ,सांचौर विधानसभा में 71.06 प्रतिशत पुरुष मतदान और 69.51 प्रतिशत महिला मतदान ,रानीवाड़ा विधानसभा में 71.69 प्रतिशत पुरुष मतदान और 75.42 प्रतिशत महिला मतदान ,सिरोही विधानसभा में 55.98 प्रतिशत पुरुष मतदान और 61.37 प्रतिशत महिला मतदान ,पिंडवाड़ा आबू में 68.67 प्रतिशत पुरुष मतदान और 71.52 प्रतिशत महिला मतदान और रेवदर विधानसभा में 67.03 प्रतिशत पुरुष मतदान और 67.92 प्रतिशत महिला मतदान हुआ है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत हैं. महिलाएं भी अब घरों से बाहर निकल कर मतदान करने केंद्रों तक आ रही हैं. जिससे पता चलता है कि महिलाएं भी चुनाव के लिए जागरूक हो रही हैं.