जयपुर. जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला का शव मकान में बंद पड़ा हुआ मिला है. मृतक महिला की पहचान 51 वर्षीय रानी अरोड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर कई साक्ष्य भी जुटाए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
जयपुर: बंद मकान में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका - rajasthan
ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में महिला का शव बंद मकान में पड़ा हुआ मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के परिजनों ने बुधवार सुबह ही जयपुर के जवाहर नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. दिन में ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के एक मकान से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान का गेट खोला तो कमरे में महिला का शव पड़ा हुआ मिला. महिला के अलावा मकान में एक व्यक्ति और रहता है जो कि बाहर गया हुआ था. आज दिन में घर पहुंचने पर उसे मकान से बदबू आई तो उसने पुलिस को सूचना दी थी. सूचना देने वाले व्यक्ति के मुताबिक महिला के पास एक व्यक्ति मिलने आया करता था. पुलिस उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है. किसी नजदीकी जानकार व्यक्ति पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.