राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में वन्यजीव की गणना पूरी, सोमवार तक जारी होंगे आंकड़े

भीलवाड़ा वन विभाग की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक भीलवाड़ा डिवीजन में वन्य जीव की गणना पूरी की गई. गणना में इस बार गत वर्ष की तुलना में कौन से वन्य जीव में कमी पाई गई या बढ़ोतरी हुई, इस को लेकर वन विभाग सोमवार तक आंकड़े जारी करेगा. वहीं इस साल भीलवाड़ा के गंगापुर क्षेत्र में पैंथर के पग मार्क मिले हैं. साथ ही उसकी दहाड़ भी सुनाई दी है.

भीलवाड़ा में वन्य जीव की गणना हुई पूरी,

By

Published : May 19, 2019, 2:43 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में वन विभाग की ओर से घने वन क्षेत्र में पूर्णिमा की धवल चांदनी रात में पेड़ों पर बने मचान से वन कर्मी की निगाहें वाटर फॉल पर रही. पानी में हलचल होने पर वनकर्मियों ने दूरबीन से देखकर वन्यजीव की गणना की. 24 घंटे में जो भी वन्यजीव वाटरफॉल के पास पहुंचे उनकी वन विभाग द्वारा गणना की गई .

भीलवाड़ा में वन्य जीव की गणना हुई पूरी,

वन कर्मियों को पैंथर, जरक, भालू की एक झलक देखने का भी इंतजार रहा. लेकिन पैंथर की सिर्फ भीलवाड़ा के गंगापुर क्षेत्र में पग मार्क और दहाड़ सुनाई दी. वहीं भीलवाड़ा में 54 वॉटरफॉल हैं. वहीं करेड़ा, बदनोर, आसींद ,गंगापुर और माण्डलगढ़ क्षेत्र में वन कर्मी पूरी रात चौकस रहे. हमीरगढ़ इको पार्क में चिकारा घूमते हुए दिखाई दिए तो वहीं नीलगाय भी दौड़ती हुई नजर आई.

वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी गोविंद सिंह खींची ने बताया कि भीलवाड़ा डिवीजन में वन्य जीव की गणना का काम पूरा हो गया है और सभी जगह वन कर्मी मौजूद रहे हैं. लेकिन गत वर्ष की तुलना में इस बार कौन सा वन्यजीव ज्यादा पाया गया या कमी पाई गई, इसको लेकर सोमवार तक आंकड़े जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details