झालावाड़. ईटीवी भारत ग्रीन भारत की हरा-भरा राजस्थान मुहिम के तहत हमने आपको पिछली कड़ी में दिखाया था कि बीते 5 वर्षों में झालावाड़ वन विभाग ने 20 लाख पौधे लगाएं हैं लेकिन उचित देखभाल और रखरखाव नहीं हो पाने के कारण कई पौधे आज नष्ट हो गए हैं. ऐसे में नष्ट हुए पौधो को लेकर व वन विभाग की इस वर्ष की कार्य योजना को लेकर जब हमने झालावाड़ जिले के वन अधिकारी एलएन प्रजापति से बात की तो उनका कहना था कि पौधों के नष्ट होने के पीछे का कारण यह है कि झालावाड़ की जमीन पथरीली है जिसके चलते पौधे को लगाना मुश्किल रहता है.
वहीं जिले की कई क्षेत्रों में जमीन में नमी भी नहीं है. ऐसे में पौधे अधिक समय तक जीवित नहीं रह पाते हैं और जिले में तापमान भी अधिक रहता है जिसके चलते पौधे गर्मी में नष्ट हो जाते हैं. प्रजापति ने कहा कि वन विभाग के पास पौधों को पानी पिलाने की जिम्मेदारी नहीं होती है. वहीं सुरक्षा को लेकर हम हमारे स्तर पर पर्याप्त व्यवस्था करते हैं. प्रजापति ने कहा कि वन विभाग इस वर्ष झालावाड़ जिले के 682 एकड़ में 5 लाख 10 हजार पौधे लगाएगा.