अजमेर.ब्यावर शहर के उदयपुर रोड स्थित आशापुरा मंदिर के पास लोढा कॉलोनी में लक्ष्मण माली और चंदू माली अपने मकान में बने गैराज में मारुति वैन में लगे किट में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहे थे. इस दौरान गैस सिलेंडर भभकने से वैन में आग लग गई. गैस रिफिलिंग कर रहे चंदू माली ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास में झुलस गया. इस दौरान आग को बेकाबू होते देख वह मौके से चार गैस के सिलेंडर लेकर फरार हो गया, जिससे बडा हादसा होने से टल गया.
अजमेर : अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते समय वैन में लगी आग, बड़ा हादसा टला - ajmer
उदयपुर रोड पर अवैध रूप से वेन में गैस रिफलिंग करते वक्त एक वैन में आग लग गयी. आग बुझाने के प्रयास में एक युवक झुलस गया और मौके पर रखे 4 अन्स सिलेंडर लेकर वहां से निकल गया. सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया...
गैस रिफिलिंग का गैराज आबादी क्षेत्र में होने से वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल के समय रहते आग पर काबू पाने से कोई जनहानी नहीं हुई. दमकलकर्मियों ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया. सीआई रमेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि वैन में एलपीजी गैस किट लगा हुआ था. दूसरे गैस सिलेंडर से किट में रिफलिंग का प्रयास करते हुए आग लगी है. उक्त गैस सिलेंडर में रिफिलिंग करने वाला रेगुलेटर लगा हुआ मिला है. हाडा ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले शहर में गैस सिलेंडर से एक बड़ हादसा घटित हो चुका है, जिसको देखते हुए यह मामला काफी गंभीर है. क्षेत्रवासियों की ओर से मिली शिकायत पर अवैध रूप से कारों में रिफिलिंग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.