जयपुर. रविवार को पीएम मोदी राजस्थान दौरे पर रहेंगे. जिसके तहत वह दो सभाएं करेंगे. पहली सभा चित्तौड़गढ़ में होगी और दूसरी सभा बाड़मेर में होगी. बता दें कि चित्तौड़गड़ में होने वाली सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राष्ट्रय प्रवक्ता हिमांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहेंगे...वहीं बाड़मेंर सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी मौजूद रहेंगे.
चुनाव फटाफट : आज कहां-कहां है आपके नेताओं के दौरे...जानिए एक क्लिक में... - pm rally
लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में राजनीतिक दिग्गजों के चुनावी दौरे जारी हैं. हर कोई 29 अप्रैल और 6 मई को होने वाले मतदान में एक दूसरे पर बढ़त बनाने की जुगत में है. इसी कड़ी में राजस्थान में 21 अप्रैल को कई बड़े नेता पार्टी की जमीनी ताकत मजबूत करने के लिए जनसभाएं करेंगे. आइए जानते हैं कि रविवार को प्रदेश में कौन सा नेता कहां पर होगा.
आज कहां-कहां है आपके नेताओं के दौरे...जानिए एक क्लिक में...
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तो वह आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. जिसके बाद वह सीधे सिरोही आएंगे, साथी ही जोधपुर में भी आएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.
Last Updated : Apr 21, 2019, 3:04 PM IST