जयपुर. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर दौरे पर रहेंगे. गहलोत फलोदी, लोहावट और लूणी विधानसभाओं में जनसभा करेंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा की खंडार पिपलाई दूनी मालपुरा घास और घंटाघर में जनसभाएं करेंगे.
चुनाव फटाफट : आज कहां-कहां है आपके नेताओं के दौरे...जानिए एक क्लिक में... - rajasthan
लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में राजनीतिक दिग्गजों के चुनावी दौरे जारी हैं. हर कोई 29 अप्रैल और 6 मई को होने वाले मतदान में एक दूसरे पर बढ़त बनाने की जुगत में है. इसी कड़ी में राजस्थान में 24 अप्रैल को कई नेता जनसभाएं करेंगे. आइए जानते हैं कि बुधवार को प्रदेश में कौन सा नेता कहां पर होगा.
बात करें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तो राजे बुधवार को झालावाड़ और कोटा दौरे पर रहेंगी तो केंद्रीय मंत्री वीके सिंह आज राजसमंद और जोधपुर के दौरे पर रहेंगे. वहीं जयपुर में आज कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल का हवामहल विधानसभा में कार्यालय खुलेगा. जहां विधानसभा सचेतक महेश जोशी भी उनके साथ रहेंगे, तो वहीं रामचरण बोहरा भी आज विद्याधर नगर में अपने प्रचार करते दिखाई देंगे. जबकि कोटा में जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में आज कांग्रेस की बड़ी बैठक रखी गई है, जिसे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल संबोधित करेंगे.