राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jul 14, 2019, 11:05 AM IST

Updated : Jul 14, 2019, 11:57 AM IST

ETV Bharat / state

प्रदेश में बारिश नहीं होने से कई जिलों में गर्मी ,रात का तापमान 30 डिग्री के पार

राजस्थान में बारिश नहीं होने के कारण गर्मी दोबारा अपने चरम स्थान पर पहुंच रही है. ऐसे में तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है तो वहीं सूर्यदेव दोबारा से अपने रौद्र रूप में आ गए हैं. ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो अगले 6 दिनों तक प्रदेश भर में बारिश नहीं होने के आसार हैं.

प्रदेश में बारिश नहीं होने से कई जिलों में गर्मी

जयपुर. राजस्थान में पिछले 1 सप्ताह से बारिश नहीं होने से गर्मी अपना असर दिखाने लगी है. इससे दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ने लगा है. शनिवार रात अलवर, चूरू और श्रीगंगानगर का तापमान 30 डिग्री के पार चला गया. वहीं पिलानी, फलोदी और बीकानेर में तापमान 29 डिग्री या उससे अधिक रहा.

प्रदेश में बारिश नहीं होने से कई जिलों में गर्मी

बता दें कि शनिवार रात सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 32 डिग्री रहा और सबसे कम माउंट आबू में 19 डिग्री रहा. शनिवार को चूरू में अधिकतम तापमान 40 डिग्री देखने को मिला है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं भी चलेगी.

साथ ही विभाग ने जयपुर में आंशिक रूप से बादल भी छाये रहने की बात कही है. वहीं राज्य में कहीं दूर दूर तक बारिश के आसार नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी राजस्थान में उत्तरी गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने से मानसून की स्थिति कमजोर है. बता दें कि जयपुर से 12 जिलों में औसत से कम बारिश भी देखने को मिली है.

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

शहर तापमान

अजमेर 27.4 डिग्री

अलवर 31.0 डिग्री

पिलानी 29.6 डिग्री

कोटा 28.0 डिग्री

बाड़मेर 28.3 डिग्री

जोधपुर 29.2 डिग्री

चूरू 30.8 डिग्री

गंगानगर 32.1 डिग्री

Last Updated : Jul 14, 2019, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details