जयपुर. राजस्थान में पिछले 1 सप्ताह से बारिश नहीं होने से गर्मी अपना असर दिखाने लगी है. इससे दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ने लगा है. शनिवार रात अलवर, चूरू और श्रीगंगानगर का तापमान 30 डिग्री के पार चला गया. वहीं पिलानी, फलोदी और बीकानेर में तापमान 29 डिग्री या उससे अधिक रहा.
बता दें कि शनिवार रात सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 32 डिग्री रहा और सबसे कम माउंट आबू में 19 डिग्री रहा. शनिवार को चूरू में अधिकतम तापमान 40 डिग्री देखने को मिला है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं भी चलेगी.