जयपुर. प्री मानसून की बारिश के बाद राजस्थान में एक बार फिर गर्मी का दौर जारी है .प्रदेश के कई शहर ऐसे हैं जिनमें शनिवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों में प्रदेश में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. इस बार केरल में मानसून ने देरी से 8 जून को एंट्री की है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून 5 जुलाई के आसपास आता नजर आ रहा है. वहीं चूरू की बात करें तो चूरू में एक बार फिर तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. जिससे चूरु शनिवार को सबसे गर्म शहर भी रहा.
शनिवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
शहर तापमान
अजमेर 40.0 डिग्री