जयपुर. प्रदेश में मंगलवार को हुई बारिश के बाद बुधवार के दिन उमस बनी रही और गर्मी भी बढ़ती रही.वहीं दिन भर सूरज का बदलों के साथ लुक्का छुपी का खेल जारी रहा . लेकिन शाम को बादल छाने के बाद थोड़ी गर्मी से राहत भी मिली.
बता दें कि गुलाबी नगरी जयपुर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. बात करें लेक सिटी उदयपुर की तो उदयपुर में पिछले 2 दिनों से बारिश का दौर जारी था. जिसके बाद आमजन को गर्मी से राहत भी मिली थी तो वहीं तापमान में गिरावट भी सामने आई थी.
बात करें तापमान की तो प्रदेश में तापमान में रोजाना बदलाव आ रहा है. जिससे मौसम भी सुहावना बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग की माने तो विभाग ने 1 बार फिर प्रदेश में पूर्वानुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मानसून की बात की जाए तो मानसून प्रदेश में 5 जुलाई तक आने की संभावना है.
बुधवार रात प्रदेश के मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान
शहर तापमान
अजमेर 28.9डिग्री