जयपुर. प्रदेश में मौसम गर्म बना हुआ है तो वहीं शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी चली और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. बूंदाबांदी होने से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली. ऐसे में बारिश होने के बाद भी प्रदेश के 13 से अधिक शहरों का तापमान 35 से 38 डिग्री के ऊपर रहा.
बात करें सबसे गर्म शहर की तो अलवर 45 डिग्री के साथ शुक्रवार को सबसे गर्म शहर रहा. अलवर में पिछले 2 दिन इस साल के सबसे गर्म दिन रहे हैं. यहां 2 दिन में 2 डिग्री के उछाल के साथ 45 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है. वहीं पिछले 6 दिनों में तापमान में लगातार 6 डिग्री तक इजाफा भी देखने को मिला है.
बता दें कि मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर गर्म हवा चलने से लू के हालात रहने के संकेत दिए हैं, तो दूसरी ओर पूर्वी राजस्थान में भी कई इलाकों में 15 से 25 किलोमीटर तक प्रति घंटे की रफ्तार से तेज लू चलने के संकेत जारी किए हैं. ऐसे में प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी से अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.