जयपुर.प्रदेश में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. जिसके चलते तापमान 40 से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में लोगों ने अपने घरों से भी बाहर निकलना बहुत कम कर दिया है.
बात करें प्रदेश में दोपहर के समय गर्मी अपने चरम पर होती है लेकिन शाम होते-होते प्रदेश में कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो जाती है. सोमवार को जयपुर में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिला जहां एक तरफ दिन में गर्मी से हाल बेहाल रहा, तो वहीं शाम होते-होते जयपुर में कई जगहों पर धूल भरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली.