राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'शक्ति' के जरिए बूथों को हमने मजबूत किया...इसलिए सभी 25 सीटें जीतेंगे - कांग्रेस प्रत्याशी भगोरा - Banswara

लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा गर्म है. पार्टी के प्रत्याशी और नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है तो वहीं अपनी जीत को लेकर भी दावे करते नजर आ रहे हैं. डूंगरपुर-बांसवाडा लोकसभा सीट को लेकर इस बार सियासी समीकरण त्रिकोणीय बने हुए हैं तो वहीं तीनों ही पार्टी और प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे है.

कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद भगोरा

By

Published : Apr 12, 2019, 1:56 PM IST

डूंगरपुर. लोकसभा सीट डूंगरपुर-बांसवाड़ा को लेकर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा और इस बार दिलचस्प बात यह है कि भाजपा और कांग्रेस के साथ ही बीटीपी के तीनों ही प्रत्याशी डूंगरपुर जिले से हैं. ऐसे में तीनों ही प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार पर पूरा जोर लगा रहे हैं.

इस लोकसभा सीट से कांग्रेस से प्रत्याशी ताराचंद भगोरा ने राहुल गांधी को देश का भावी प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि उन्होंने शक्ति के नाम से एक योजना निकाली है. जिसके माध्यम से प्रशिक्षण देने का काम किया है. डूंगरपुर-बांसवाड़ा दोनों जिलों के तमाम विधानसभा के जितने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी गई. वे लगातार प्रयास कर रहे है और निश्चित ही इस योजना के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश की 25 में से 25 सीटें जीतेगी.

कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद भगोरा

ताराचन्द भगोरा ने कमजोर बूथ और जीत की रणनीति के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कमजोर बूथों को हमने शक्ति के माध्यम से वहां बेहतरीन ढंग से काम किया है ताकि वोटों की बढ़ोतरी प्लस में हो जाये और हम निश्चित ही जीतेंगे.
वहीं भाजपा से प्रत्याशी कनकमल कटारा शुक्रवार को दिनभर बांसवाडा जिले में जनसभाओं में व्यस्त रहे. उनके समर्थन में भाजपा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बांसवाडा में सभाएं की और माहौल बनाने का प्रयास किया. वही भारतीय ट्राइबल पार्टी यानि कि बीटीपी ने भी चुनाव प्रचार को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details