राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वायनाड मुस्लिम लीग का गढ़ है...इसलिए राहुल वहां से चुनाव लड़ रहे हैं- आहूजा - Lok Sabha Elections

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी छोड़ कर भागे हैं. उनके लिए वायनाड, साइनाइड का कैप्सूल बनाकर आत्महत्या का काम करेगा. उन्होंने जो जुलूस निकाला है, वो उन पर भारी पड़ेगा. इस समय पूरे देश में राष्ट्रवाद की आग लगी हुई है तो वही मोदी राष्ट्रवाद जगाने में सफल रहे हैं.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा

By

Published : Apr 8, 2019, 3:15 PM IST

अलवर. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि अगर कश्मीर में पहले ही 370 हट जाती तो हम लोग वहां रहते. नेहरू परिवार दो धाराओं में जिया ह. यह उनको भारी पड़ेगा.कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बोलते हुए आहूजा ने कहा कि 370 नहीं हटाने जैसे देश विरोधी कानून हटाने सहित राहुल गांधी ने जो घोषणा की है. ऐसे में राहुल ने खुद नहीं अपनी कब्र में कील गाड़ने का काम किया है. हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित उत्तर भारत में 370 का खासा विरोध है. उन्होंने महागठबंधन को महा मिलावट का नाम दिया है.


आहूजा ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी छोड़कर भागे हैं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस बार चुनाव हार रहे हैं. इसलिए राहुल गांधी को वायनाड जाना पड़ा है. वहां 48 प्रतिशत मुसलमान 12 प्रतिशत ईसाई है. मुस्लिम लीग का वायनाड गढ़ है.राहुल गांधी भले ही यह सीट जीत जाए, लेकिन यह सीट देशद्रोह के नाम रहेगी. वायनाड व सायनाड का कैप्सूल राहुल गांधी के लिए आत्महत्या का काम करेगा. उन्होंने नामांकन भरने के दौरान जो जुलूस निकाला है. यह भी उनको भारी पड़ेगा. इस समय पूरे देश में राष्ट्रवाद की आग लगी हुई है. मोदी राष्ट्रवाद जगाने में सफल रहे हैं.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा


ज्ञानदेव आहूजा के इन विवादित बोलो से अलवर की राजनीति गरमा गई है. ज्ञानदेव आहूजा लगातार गांधी परिवार और राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. इससे भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की नजर अलवर पर बनी हुई है तो वहीं कांग्रेस की तरफ से भी बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details