जयपुर.प्रदेश की राजधानी जयपुर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में पानी भरने के समय की बचत के लिए क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाया गया है. क्विक वाटरिंग सिस्टम में तीन बूस्टर पंप हैं. जो फीडर से जुड़े होते हैं. जो कि पानी के उपयोग के अनुसार 2 से 5 किलोग्राम तक पानी के प्रेशर को ऑटोमेटिक तरीके से मेंटेन कर सकते हैं.
जयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में क्विक वाटरिंग सिस्टम से 10 मिनट में भरा जाएगा पानी
जयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में पानी भरने के समय में बचत करने के लिए क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाया गया है. जो कि पूर्णतया कंप्यूटर पर आधारित है.
इस प्रणाली के उपयोग से 24 से 48 फुल लोड की ट्रेन में केवल 10 मिनट में पानी भरा जा सकता है. इस प्रणाली से ट्रेन में पानी भरने में लगने वाले समय की बचत तो होती ही है. साथ ही इस तकनीक के उपयोग में पानी की भी बचत होगी.
इस सिस्टम को स्मार्टफोन के द्वारा भी संचालित किया जा सकता है. इसमें पाइपों और नलों में लीकेज होने वाले पानी की बर्बादी नहीं होती है. इस सिस्टम में पानी की खपत को मॉनिटर करने के लिए इनकमिंग और आउटगोइंग फीडर पर डिजिटल फ्लो मीटर लगे होते हैं. जिससे पानी की अधिक खपत पर निगरानी रखी जाती है. इस प्रणाली के उपयोग से जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा.