राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वोटर हेल्पलाइन एप से आमजन तक पहुंचाई जाएगी मतगणना की पल-पल की जानकारी

लोकसभा चुनाव 2019 में निर्वाचन विभाग हाईटेक तरीके से काम कर रहा है. मतदान के दिन वोटिंग प्रतिशत बताने से लेकर अब मतगणना में भी हाईटेक तरीके से जनता को मतगणना से अपडेट कराया जाएगा.

वोटर हेल्पलाइन एप से आमजन तक पहुंचाई जाएगी मतगणना की जानकारी

By

Published : May 22, 2019, 9:08 AM IST

जयपुर. निर्वाचन विभाग ने 23 मई यानी मतगणना के दिन के लिए एक एप जारी किया है . जिसका नाम वोटर हेल्पलाइन है. इसके जरिए गांव से लेकर शहर में वीडियो वॉल के जरिए आम लोगों को मतगणना की पल-पल की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी. साथ ही जिला मुख्यालयों और पंचायत समितियों के मुख्यालयों पर भी डीओआईटी एंड सी की वीडियो वॉल पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

वोटर हेल्पलाइन एप से आमजन तक पहुंचाई जाएगी मतगणना की जानकारी

बता दें कि चुनाव परिणाम के दिन मतगणना स्थल के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. यह भीड़ मतगणना की जानकारी के लिए काफी उत्सुक रहती है और कई बार भगदड़ जैसी स्थिति भी बन जाती है. इसी से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन नाम के ऐप और डीओआईटी एंड सी की जिला मुख्यालय पंचायत समितियों पर लगे वीडियो वॉल पर मतगणना की लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की है.

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि मतगणना के दिन परिणाम जानने का आम जनता को भी उत्सुकता रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए आम जनता को अपडेट मिलती रहे इसके लिए नए नवाचार किए गए हैं. वोटर हेल्पलाइन नाम का एक मोबाइल ऐप जारी किया गया है. जिससे लोगों को मतगणना का अपडेट पल-पल मिलता रहेगा और गूगल प्ले स्टोर से यह हेल्पलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड की जा सकती है. इस एप से प्रत्याशियों और नामांकन फॉर्म को भी आमजन देख सकेंगे. रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही पूरे देश को चुनाव की पूरी रिपोर्ट दिख जाएगी.

पढ़े :वाड्रा के विदेश जाने की अर्जी पर भाजपा प्रवक्ता पुनिया ने कसा तंज- भ्रष्टाचार पर एक्शन के समय लोग छोड़ रहे देश

कलेक्टर जयपुर जिले की बात की जाए तो जिला मुख्यालय की 3 और 15 पंचायत समिति मुख्यालय में लगे वीडियो कॉल पर भी इसे दिखाने की व्यवस्था की गई है. जयपुर में डीओआईटी एंड सी की स्टैचू सर्किल, अंबेडकर सर्किल, रामनिवास बाग पर वीडियो कॉल पर मतगणना का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले की 15 पंचायत समितियों और जिला मुख्यालय पर लगी 3 वीडियो वॉल पर मतगणना की अपडेट लोगों तक पहुंचाई जाएगी. साथ ही ईआररओ रूम से सुविधा पोर्टल पर मतगणना के आंकड़े अपडेट किए जाएंगे. सुविधा पोर्टल पर से अपडेट होकर ये आंकड़े वोटर हेल्पलाइन एप पर आएंगे जिसे आम जनता देख सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details