जयपुर. निर्वाचन विभाग ने 23 मई यानी मतगणना के दिन के लिए एक एप जारी किया है . जिसका नाम वोटर हेल्पलाइन है. इसके जरिए गांव से लेकर शहर में वीडियो वॉल के जरिए आम लोगों को मतगणना की पल-पल की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी. साथ ही जिला मुख्यालयों और पंचायत समितियों के मुख्यालयों पर भी डीओआईटी एंड सी की वीडियो वॉल पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
बता दें कि चुनाव परिणाम के दिन मतगणना स्थल के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. यह भीड़ मतगणना की जानकारी के लिए काफी उत्सुक रहती है और कई बार भगदड़ जैसी स्थिति भी बन जाती है. इसी से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन नाम के ऐप और डीओआईटी एंड सी की जिला मुख्यालय पंचायत समितियों पर लगे वीडियो वॉल पर मतगणना की लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की है.
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि मतगणना के दिन परिणाम जानने का आम जनता को भी उत्सुकता रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए आम जनता को अपडेट मिलती रहे इसके लिए नए नवाचार किए गए हैं. वोटर हेल्पलाइन नाम का एक मोबाइल ऐप जारी किया गया है. जिससे लोगों को मतगणना का अपडेट पल-पल मिलता रहेगा और गूगल प्ले स्टोर से यह हेल्पलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड की जा सकती है. इस एप से प्रत्याशियों और नामांकन फॉर्म को भी आमजन देख सकेंगे. रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही पूरे देश को चुनाव की पूरी रिपोर्ट दिख जाएगी.