अजमेर.सेटेलाइट अस्पताल में हुए इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. मौजूदा मरीज के परिजनों ने उसे बनाकर विभिन्न सोशल साइट पर अपलोड कर दिया. मामला सामने आते ही अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश पोरवाल ने पूरे घटनाक्रम को लेकर पूरी जानकारी ली.
अजमेर के इस अस्पताल में डॉक्टर का मरीज के साथ धक्का-मुक्की और जान से मारने का वीडियो वायरल...जांच के लिए कमेटी गठित - डॉक्टर
अजमेर के आदर्श नगर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 16 अप्रैल दोपहर एक मरीज के साथ धक्का-मुक्की की वारदात सामने आयी है. धक्का-मुक्की के साथ-साथ परिजन डॉक्टर्स से यह कहता हुआ साफ नजर आ रहा है कि जान से मार दो.
अजमेर के सेटेलाइट अस्पताल के डॉक्टर का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है सेटेलाइट अस्पताल में कार्यरत ईएनटी के विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप चौधरी अपने कक्ष में मरीजों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक मरीज के परिजन ने पहले अभद्रता से बात की थी. इसे लेकर डॉ चौधरी आक्रोशित हो गए. इससे पहले की मामला सुलझता अस्पताल की गैलेरी में डॉक्टर ने मरीज के परिजन से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. अस्पताल अधीक्षक ने इस पूरे मामले को लेकर एक जांच कमिटी गठित कर दी है.