राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में पानी को लेकर त्राहिमाम...ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम - movement

धौलपुर में पानी की समस्या को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. यहां पर अब ग्रामीण सड़कों पर उतर गए हैं. प्रशासन के खिलाफ उनमें भारी आक्रोश है. इसी को लेकर ग्रामीणों ने एनएच-123 को दो घंटे तक जाम भी कर दिया.

धौलपुर में पानी को लेकर त्राहिमाम

By

Published : Apr 27, 2019, 11:53 AM IST

धौलपुर. शहर में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. 3 दिन पूर्व पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया भी था. लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार को जिले के तसीमो गांव के सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुषों ने बर्तनों को लेकर एनएच-123 को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने 2 घंटे तक प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया. मामले की सूचना पाकर उपखंड प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां ग्रामीण और प्रशासन में नोकझोंक भी हुई.

ग्रामीण महिला कमलेश ने बताया कि पिछले 5 वर्ष से ग्रामीणों की पानी की समस्या बनी हुई है. ग्रामीण महिला पुरुष एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. गांव में जलदाय विभाग की टंकी भी बनी हुई है. लेकिन सुबह आधे घंटे तक पानी की आपूर्ति दी जाती है. पानी का प्रेशर इतना कम रहता है. जिससे 5 लीटर भी पानी ग्रामीणों को नसीब नहीं हो रहा है.

धौलपुर में पानी को लेकर त्राहिमाम

ग्रामीणों ने कहा कि समस्या को लेकर उपखंड प्रशासन जिला प्रशासन सहित राजनेताओं तक अवगत करा दिया. लेकिन किसी ने भी समस्या का हल निकालने की कोशिश नहीं की है. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 4 बजे से ग्रामीण पानी की तलाश में शुरू हो जाते हैं. तीन किलोमीटर का सफर तय कर निजी साधनों द्वारा पानी को लाना पड़ता है. पानी की समस्या ग्रामीणों के लिए पिछले 5 वर्ष से बनी हुई है. जिससे शनिवार को ग्रामीण महिला और पुरुषों ने लामबंद होकर कस्बे के धौलपुर-भरतपुर मार्ग हाईवे संख्या-123 पर जाम लगा दिया.

जाम लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपखंड प्रशासन और पुलिस ने ग्रामीणों से करीब 2 घंटे की समझाइश कर और समस्या का हल निकालने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया. वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है अगर समय रहते प्रशासन ने समस्या का समाधान नहीं निकला तो ग्रामीण जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details