दिलावर ने इशारों-इशारों में उन्होंने सोनिया गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विदेशी महिला से जन्मा पुत्र कभी भी देश भक्त नहीं हो सकता है. ऐसा चाणक्य ने कहा है. विधायक मदन दिलावर यहीं नहीं रुके उन्होंमे राहुल गांधी द्वारा आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह उठकर लाठी लेकर निकल जाने के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि कुत्तों को भगाने के लिए लाठी उठानी पड़ती है. इसके बाद जब मीडिया ने उनसे कुत्तों के बारे में पूछा तो वह देशद्रोहियों की तुलना कुत्ते से करने लगे.
राहुल गांधी पर मदन दिलावर का हमला..कहा- विदेशी महिला के पेट से पैदा हुआ व्यक्ति कभी भी देश का भला नहीं कर सकता - Govind Dotasara
कोटा. रामगंजमंडी सीट से भाजपा के विधायक मदन दिलावर के बिगड़े बोल सामने आए. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा आरएसएस पर की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए माफी मांगने की सलाह दी. लेकिन इस दौरान वो भद्दी टिप्पणी कर बैठे.
![राहुल गांधी पर मदन दिलावर का हमला..कहा- विदेशी महिला के पेट से पैदा हुआ व्यक्ति कभी भी देश का भला नहीं कर सकता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2450891-259-c9b21251-9d7c-4502-bfd1-7489228989c8.jpg)
रामगंजमंडी विधायक दिलावर ने कोटा के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा और दौसा से विधायक मुरारी लाल मीणा की आरएसएस पर की टिप्पणी पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के विधायक ने ओछी हरकत की है. इन दोनों को देश की जनता से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक देशभक्त संगठन है. जिसका निर्माण राष्ट्रभक्ति और आजादी को बरकरार रखने के लिए किया गया है.
दिलावर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस खुद विदेशी लोगों के तलवे चाट रही है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महापुरुषों पर आरोप लगा रही है. इसके साथ ही दिलावर ने कहा कि कांग्रेस खुद सिखों के नरसंहार की दोषी है. वह आतंकवादियों को चेक बांटने जाते हैं. अफजल गुरु की पैरवी करते हैं और देशद्रोही नारे लगाने वालों का समर्थन करती है. आपको बता दें कि मदन दिलावर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं और आरएसएस खेमे से आते हैं.