जयपुर. राजधानी में वाहन चोरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पुलिस भी अब इन चोरों की धरपकड़ के लिए मुस्तैद दिखाई दे रही है. जिसके तहत प्रतापनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोरों को पकड़ा है.
जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय वाहन चोरों को दबोचा - rajasthan
राजधानी में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अंतरराज्यीय वाहन चोरों को पुलिस ने पकड़ा है.
जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए वाहन चोरों से 6 चौपाइयां वाहन बरामद किए हैं. पिछले कई महीनों से इलाके में हो रही चोरी एक ही वारदातों को देखते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. जयपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से गठित की गई टीम ने मुखबिर की सूचना पर सक्रिय गैंग के बारे में जानकारी जुटाई. इसके बाद सूचना पर थाना हाजा क्षेत्र से चोरी हुई गाड़ी टाटा सफारी को शातिर वाहन चोर जीत कुमार चुराकर बेचने की फिराक में था और उसे नागौर के नावां ले गया. जिस पर नावां पुलिस ने मुलजिम जीत कुमार को और उसके साथी रविंदर के साथ गाड़ी को भी पकड़ा.
वहीं पूर्व में की गई चोरियों की गाड़ी भी बरामद की है. पकड़े गए बदमाश 1 माह पहले जेल से छूटे है. जो कि दौसा और करौली के रहने वाले है. जो पहले रेकी कर रात में चार पहिया वाहनों को मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाते थे. चोरी की गाड़ी को औने-पौने दामों में जयपुर से बाहर ले जाकर बेचते थे. पकड़े गए दोनों ही बदमाश आदतन अपराधी है. जिनके खिलाफ करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे भी दर्ज हैं.