राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे को लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहती है भाजपा! - Jaipur

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दिल्ली दौरे के बाद उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. खबरें ये भी हैं कि पार्टी आलाकमान उन्हें केंद्र की राजनीति में लाना चाहता है.

BJP

By

Published : Mar 4, 2019, 11:29 PM IST

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दंगल में इस बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी उतारा जा सकता है. पार्टी का शीष नेतृत्व चाहता है कि वसुंधरा राजे केंद्र की राजनीति में पूरी तरह सक्रिय भूमिका निभाएं. यही कारण है कि पिछले दिनों वसुंधरा राजे को पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया और अब लोकसभा चुनाव में उन्हें राजस्थान में झालावाड़ सीट से चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा है. हालांकि पार्टी आलाकमान इस बारे में पहले वसुंधरा राजे का मन टाटोलेगा और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.


सोमवार को वसुंधरा राजे के दिल्ली प्रवास के दौरान इस बात की अटकलें भी तेज हो गईं कि पार्टी नेतृत्व ने पूर्व मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत करा दिया है और उनकी इच्छा भी पूछी गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि राजे ने फिलहाल लोकसभा चुनाव लड़ने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई या फिर कहें कि राजे राजस्थान से दूर होने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं.

BJP


प्रदेश की सियासत में पहले भी उठी थी चर्चा
विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद राजस्थान की राजनीति में यह चर्चा का विषय रहा है कि वसुंधरा राजे राजस्थान में रहेंगी या केंद्र की राजनीति में उन्हें भेजा जाएगा. पार्टी नेतृत्व ने जिस तरह वसुंधरा राजे को केंद्रीय उपाध्यक्ष के पद से नवाजा उसके बाद अटकलें यह भी लगाई जा रहीं थी कि अब राजस्थान की राजनीति से वसुंधरा राजे को दूर किया जा रहा है. दरअसल प्रदेश भाजपा में वसुंधरा राजे के सियासी कद का कोई नेता है ही नहीं. या फिर कहें कि राजस्थान भाजपा की राजनीति पिछले 23 वर्षों से वसुंधरा के इर्द-गिर्द ही घूम रही है.

BJP


ऐसी स्थिति में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की मजबूरी थी कि वह वसुंधरा राजे को चाह कर भी राजस्थान से दूर नहीं कर सकती थी. लेकिन जिस तरह राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा हारी उसके बाद केंद्रीय नेतृत्व में वसुंधरा राजे को केंद्र में लाने की कवायद तेज कर दी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर इसकी शुरुआत भी कर दी. अब लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रदेश की सियासत में इसी तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details