इस दौरान उपस्थित लोगों ने भारत केमाता के जयकारों साथ शहीद गुर्जर को याद किया. जहां पर उन्होंने शहीद नारायण लाल गुर्जर की वीरांगना मोहिनी बाई और बच्चों से मिलकर ढांढस बंधाया.वहीं राजे ने शहीद नारायण गुर्जर की जीवनी के बारे में परिवार सहित गांव के लोगों से जानकारी ली.इस दौरान कई चेहरों पर भावुकता भी नजर आई. कई लोगों की आंखों में आंसू साफ झलक रहे थे.वहीं राजे ने शहीद के पुत्र मुकेश से और पुत्री हेमलता से उनकी आगे की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली.
शहीद नारायण लाल गुर्जर के घर पहुंची वसुंधरा राजे...परिजनों को सांत्वना देकर हर मदद का दिया भरोसा.. - ,condolence,
राजसमंद. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को पुलवामा हमले में शहीद राजसमंद जिले के जवान नारायण लाल गुर्जर के पैतृक गांव बिनोल पहुंची. शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया.साथ ही शहीद के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया.
वसुंधरा राजे.
उच्च अध्ययन करने के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद की लिए आश्वस्त किया.जानकारी के अनुसार राजे हेलीकॉप्टर से जयपुर से बिनोल पहुंची. इस दौरान उनका राजसमंद विधायक किरण महेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजे की अगवानी की.हीं राजे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ इस दुखद घड़ी में साथ है. भगवान इनको शक्ति प्रदान करें.