राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिकट मिलने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे वैभव गहलोत...रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - Lok Sabha Elections

कांग्रेस के प्रत्याशी मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत अपना चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को जोधपुर पहुंच गए. वे इस बार रेल यात्रा से जोधपुर पहुंचे.

टिकट मिलने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे वैभव गहलोत

By

Published : Apr 1, 2019, 4:52 PM IST

जोधपुर. जोधपुर रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह 10 बजे से ही कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा हो गया. करीब 11 बजे इंटरसिटी से वैभव गहलोत जोधपुर पहुंचे तो प्लेटफार्म नंबर 4 पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता ने उनका स्वागत किया. वैभव गहलोत को ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने में डेढ़ घंटे का समय लगा.


इस दौरान प्लेटफार्म से ब्रिज पर चढ़ने के बड़ी मशक्कत हुआ. 100 मीटर के आरओबी पर खड़े कार्यकर्ताओं का अभिवादन गहलोत ने स्वीकार किया. वैभव गहलोत की अगवानी में स्वागत करने के लिए जोधपुर शहर में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वैभव गहलोत को स्टेशन से बाहर आने के बाद और करीब 100 मीटर की कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचने के दौरान जगह-जगह जनता ने उनका स्वागत किया. वैभव गहलोत ने लोगों के चरण छू कर आशीर्वाद लिया.


वैभव गहलोत जोधपुर से उनके उम्मीदवार बनाने के लिए कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और नेताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया. वैभव गहलोत की पत्नी भी उनकी अगवानी के लिए जोधपुर एडिशन पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमसे ज्यादा खुश जोधपुर के कार्यकर्ताओं की है और वह जोधपुर के पुत्र हैं पर अपने शहर में ही आ रहे हैं ऐसे में आमजन के आशीर्वाद से सफलता प्राप्त होगी.

टिकट मिलने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे वैभव गहलोत


पाली से कांग्रेस के प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि राज्य सरकार के विकास कार्यों की बदौलत हम चुनाव जीतेंगे. वैभव गहलोत के साथ कांग्रेस पार्टी के बड़े पदाधिकारी के अलावा राज्य सरकार के मंत्री लालचंद कटारिया, सालेह मोहम्मद व कई विधायक भी जयपुर से उनके साथ आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details