जोधपुर. जोधपुर रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह 10 बजे से ही कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा हो गया. करीब 11 बजे इंटरसिटी से वैभव गहलोत जोधपुर पहुंचे तो प्लेटफार्म नंबर 4 पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता ने उनका स्वागत किया. वैभव गहलोत को ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने में डेढ़ घंटे का समय लगा.
इस दौरान प्लेटफार्म से ब्रिज पर चढ़ने के बड़ी मशक्कत हुआ. 100 मीटर के आरओबी पर खड़े कार्यकर्ताओं का अभिवादन गहलोत ने स्वीकार किया. वैभव गहलोत की अगवानी में स्वागत करने के लिए जोधपुर शहर में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वैभव गहलोत को स्टेशन से बाहर आने के बाद और करीब 100 मीटर की कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचने के दौरान जगह-जगह जनता ने उनका स्वागत किया. वैभव गहलोत ने लोगों के चरण छू कर आशीर्वाद लिया.