जोधपुर. वैभव गहलोत सबसे पहले सुबह हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह की मूर्ति पर पहुंचे और वहां जाकर उनको नमन किया और पुष्पांजलि दी. इस दौरान रावणा राजपूत समाज में वैभव गहलोत के समर्थन की घोषणा की. मेजर दलपत सिंह रावणा राजपूत समाज के शूरवीर योद्धा के रूप में पहचाने जाते हैं, जिन्होंने इसराइल में भारतीय सेना के नेतृत्व करते हुए हाईफा शहर की रक्षा की थी.
जोधपुर की जातिगत समीकरण काे साधने में जुटे वैभव गहलोत - Dalpat Singh
जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने मंगलवार सुबह शहर के कई हिस्सों में जनसंपर्क किया और लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने पक्ष में जातीय समीकरण बिठाने के लिए भी जुगत शुरू कर दी.
इसके बाद वैभव गहलोत भगत की कोठी स्थित जाट समाज के वीर तेजाजी मंदिर पहुंचे और यहां तेजाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जाट समाज के नेताओं से बात की. इसके बाद संगठनात्मक बैठक में भाग लेने के लिए शास्त्री नगर ब्लॉक पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव के लिए आह्वान किया.
वैभव गहलोत ने कहा कि वह इस समर्थन के लिए समाज के आभारी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 36 कौमों का समर्थन मिलता है. उनके समर्थन से ही सफलता प्राप्त होगी. वैभव गहलोत ने बताया कि 9 अप्रैल को अपना नामांकन भरेंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे. वैभव गहलोत बुधवार से संसद क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले सोमवार को उन्होंने शहर में गणेश मंदिर और बरकतउल्ला की मजार पर जाकर अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया था. सोमवार रात को वे शहर के कई पुराने कांग्रेसी से मिले और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.