बारां.जिले में शुक्रवार रात को चार मूर्ति चौराहे के समीप अज्ञात बदमाशों ने एक जूस की दुकान पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद दुकान में रखे फ्रिज को भी तोड़ दिया. इतना ही नहीं हमलावरों ने वहां बैठे कुछ युवकों के साथ भी मारपीट की. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि हमलावर अपने साथ तलवारे और लाठियां भी लाए थे.
बारां में बदमाशों ने दुकान में की जमकर तोड़फोड़, युवकों के साथ मारपीट - shop
बारां में चार मूर्ति चौराहे के समीप अज्ञात बदमाशों की ओर से एक जूस की दुकान पर पहुंचकर जमकर हंगामा करने का मामला सामने आया है. जिसमें बदमाशो ने यहां एक बाइक में जमकर तोड़फोड़ कर दी. वहीं दुकान में रखे फ्रिज को भी तोड़ दिया.
दरअसल, यह घटना शुक्रवार देर रात चारमूर्ति चौराहे की है. जहां हंगामे के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जूस सेंटर के आसपास बैठे लोग हंगामे को देख भाग गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब 10 मिनट तक हमलावरों ने वहीं रुककर जमकर हंगामा किया. हंगमा करने के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने पर कार में सवार होकर सभी हमलावार फरार हो गए.
बता दें कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस कंट्रोल रूम सहित महिला थाना भी स्थित है. लेकिन बावजूद इसके बारां शहर में अपराधियों के इतने हौसले बुलंद है कि सरेआम मुख्य चौराहे पर हथियारों से लैस होकर हमलवारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हमला करने के पीछे अभी तक स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल कोतवाली थाना में इस मामले की शिकायत दी गयी है.