उदयपुर. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह आज उदयपुर दौरे पर रहे. पटियाला कमान से मिली जिम्मेदारी के अनुसार वीके सिंह ने आज उदयपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुए सम्मेलन में वीके सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने की फिर से मोदी सरकार चुनने की अपील - भाजपा
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह मंगलवार को उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान वीके सिंह ने जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अर्जुन लाल मीणा के समर्थन में प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक की, तो वहीं फिर से भाजपा को वोट देकर विकास की राह को सुगम बनाने की बात भी कही.
बता दें कि इस मौके पर विभिन्न वर्गों से प्रबुद्ध जनों को भाजपा ने आमंत्रित किया था. वीके सिंह ने प्रबुद्ध जनों के सामने भाजपा के विकास कार्यों का उल्लेख किया तो वहीं आगामी रणनीति से भी अवगत कराया. सिंह ने बताया कि फिर से भाजपा सरकार बनती है तो देश में विकास की राह किस दिशा में बढ़ेगी.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की हर सीट को मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर में जनसभा की थी तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी उदयपुर पहुंचें. ऐसे में देखना होगा जनता इस लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को वोट देती है.