जयपुर.राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में मासूम से दुष्कर्म के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी सूचना फैल रही है. जिससे प्रदर्शन कर रही भीड़ ने एक बार फिर से पुलिस पर पथराव का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया और एहतियात के तौर पर एसटीएफ की टुकड़ी और वज्र वाहन को भीड़ की तरफ भेजा गया.
7 साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में सोशल मीडिया पर फैले भ्रामक मैसेज के बाद भीड़ हुई बेकाबू - rape case
जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फैल रहा है. जिसे लेकर भट्टा बस्ती थाना इलाके में एक बार फिर से भीड़ अनियंत्रित हो गई है. सोशल मीडिया पर फैली झूठी सूचना के चलते हजारों की संख्या में लोग सड़क पर निकल आए और जमकर प्रदर्शन करने किया.
बता दें कि इसके बाद भीड़ एक बार फिर से पीछे की तरफ हुई लेकिन भीड़ लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने में लगी है. इसके साथ ही भीड़ आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही है. पुलिस के आला अधिकारी भीड़ से समझाइश का प्रयास कर रही है लेकिन भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.
वहीं विधायक अमीन कागजी और रफीक खान ने भी मौके पर पहुंचकर भीड़ से समझाइश का प्रयास किया लेकिन उनकी वार्ता भी विफल ही साबित हुई. फिलहाल मौके पर एसटीएफ की टुकड़ी को भीड़ से निपटने के लिए आगे तैनात किया गया है.