उदयपुर.लोकसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है बीजेपी की सरकार बन गई है. मोदी मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है. वहीं मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान से तीन सांसदों को मंत्री बनने का मौका मिला है. जिनमें गजेंद्र सिंह शेखावत कैबिनेट मिनिस्टर तो वहीं अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री बने हैं.
राजस्थान से बने केंद्रीय मंत्रियों से मिले उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा...क्षेत्र की समस्याओं के कराया अवगत
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. राजस्थान से भी इस बार 3 सांसदों को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिला है. जिनमें गजेंद्र सिंह शेखावत अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी शामिल है. वहीं उदयपुर सांसद ने भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसदों से मिल क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया तो वहीं उन्हें शुभकामनाएं भी दी.
मंत्रियों से मिले सांसद अर्जुन लाल मीणा
वहीं उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा ने भी मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे. इन तीनों मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी तो साथ ही उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास योजनाएं और समस्याओं से अवगत भी कराया.
बता दें कि अर्जुन लाल मीणा भी उदयपुर लोकसभा सीट से दूसरी बार लगातार चुनाव जीते हैं. अर्जुन लाल मीणा उदयपुर से 4,37,000 वोटों से चुनाव जीतकर इस बार संसद में पहुंचे हैं.लेकिन उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया.