राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेकाबू बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल - rajasthan

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना में सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

बेकाबू बोलेरो ने दो बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : May 25, 2019, 11:29 AM IST

धौलपुर.जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के संत नगर मार्ग पर उमरेह गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख घटनास्थल पर लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.

बोलेरो बाइक की टक्कर में दो घायल

बता दें कि स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायल बाइक सवारों को निजी साधन की मदद से बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां दोनों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

दरअसल, कोयला गांव निवासी 20 वर्षीय राजेंद्र पुत्र राम दुलारे मीणा अपने चाचा भरत लाल मीणा के 24 वर्षीय पुत्र हरभजन के साथ बाइक पर सवार होकर बीती रात बाड़ी से अपने गांव कोयला की तरफ जा रहा था, लेकिन सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने दोनों बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी.

दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को अंजाम देकर बोलेरो चालक मौके से बोलेरो को लेकर फरार हो गया. घटना को देख स्थानीय राहगीर लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने दोनों घायलों को बाड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया. जिसके बाद दोनों घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details