डूंगरपुर. जिले में बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चुण्डावाड़ा गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया. जहां शादी समारोह से लौट रहे दो चचेरे भाइयों की मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल एक भाई की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस के अनुसार बिछीवाड़ा आरा फला निवासी जीवराज पुत्र सोमा खराड़ी और उसका चचेरा भाई नटवर पुत्र देवीलाल खराड़ी दोनों मोटरसाइकिल से पंथाल गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे. रास्ते में चुंडावाड़ा शिव मंदिर के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में जीवराज और नटवर दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए.