राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में प्राइवेट बस की चपेट में आई सास-बहू की मौत...गुस्साए ग्रामीणों ने बस में की तोड़-फोड़ - road accident'

सरदारशहर दिल्ली रोड़ पर गांव फोगां के बस स्टैंड पर मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में मरने वाली दोनों महिलाएं सास बहू थी.

देखें फोटों

By

Published : Mar 6, 2019, 12:17 PM IST

चूरू. सरदारशहर दिल्ली रोड़ पर गांव फोगां के बस स्टैंड पर मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में मरने वाली दोनों महिलाएं सास बहू थी.


दरअसल, मंगलवार को जिले के गांव फोगां के बस स्टैंड एक निजी बस की चपेट में दो महिलाएं आ गई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार सूचना पर मौके पर पहुंची भालेरी पुलिस बस को अलग कर एक होटल पर ले गई और बस को वहां खड़ा कर पानी से धोकर साफ करने लगे. जिसप ग्रामीणों ने बस का पिछा किया और होटल से बस को पकड़ कर घटना स्थल पर वापस लेकर आये और बस में तोड़ फोड़कर अपना आक्रोश जताया.

देखें वीडियो


ग्रामिणों ने बताया कि पुलिस बाद में शवों को उठाने लगी .जिस पर ग्रामीण भड़क गये और दिल्ली हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बस वालों के साथ मिलकर मामले को रफादफा करने में लगी है. गांव में हादसे की सूचना मिलते है ग्रामीण मौके आना शुरू हो गये.


सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम मुलचंद लूणिया और तहसीदार बीरबल सिद्ध ने ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन ग्रामीण मृतक को उचित मुआवजा और बस के खिलाफ कार्रवाई और जो पुलिस कर्मियों ने बस को हटाकर सबूत मिटाने की कोशिश उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.


बता दें कि मामले को शांत करवाने के लिए सरदारशहर के तीनों थानों की पुलिस के अलावा चूरू से भी जाप्ता बुलाया गया. करीब आठ घंटों के बाद ग्रामीणों की तीन मांगों पर सहमति बनने पर सड़क पर लगे जाम को खुलवाया गया.दोनों महिलाओं के शव को राजकीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. एएसपी प्रकाश शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को मान लिया गया है और जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details