राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में सिद्धू की जनसभा में जुटाई भीड़ का सच...लोगों की जुबानी - स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू

बांसवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू की रैली में लोगों की कमी देख कांग्रेसियों ने भीड़ जुटाई. जिसकी हकीकत ईटीवी भारत ने लोगों की जुबानी कुछ यूं जानी.

सिद्धू की जनसभा में भीड़ का सच

By

Published : Apr 27, 2019, 8:11 AM IST

बांसवाड़ा. कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को बांसवाड़ा में एक सभा को संबोधित करने आए. जहां कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद भगोरा के समर्थन में आयोजित गढ़ी कस्बे में जनसभा भीड़ के लिहाज से काफी फीकी रही. हालत यह थी कि सिद्धू के आने से आधे घंटे पहले तक 2 हजार लोगों की क्षमता का पंडाल में दो तिहाई से अधिक खाली था. जिसको देख कांग्रेस के नेताओं के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में आस-पास के गांव से वाहनों के जरिए लोगों को सभा स्थल पर लाया गया. ईटीवी भारत ने सिद्धू की सभा के बाद भीड़ का हिस्सा बने कुछ लोगों से बातचीत की तो भीड़ की सच्चाई सामने आई.

सभा में आए लोगों को पता नहीं कौन कांग्रेस का नेता आया है
सभा में आए काजू नामक एक व्यक्ति से जब पूछा कि वह क्यों आए हैं तो बोला की रैली में आए हैं. रेली किसकी है तो बता नहीं पाया और कहा कि कांग्रेस की है. लेकिन, भाषण देने वाले के बारे में उसे पता नहीं था. एक युवक ने सिद्धू का नाम तो ले लिया. लेकिन, यह कहने से नहीं चूका की उसे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है. एक महिला से जब बातचीत की तो वह भी जनसभा किसकी थी बता नहीं पाई. पास ही किसी कार्यकर्ता ने नाम बताया तो सिद्धू का नाम सामने रख दिया.

उनके साथ आई एक महिला तो बोल तक नहीं पाईl अपना नाम और अपने गांव का नाम बता दिया लेकिन गढ़ी क्यों आए इस बारे में कुछ भी नहीं बता पाई. जितने भी लोगों से बातचीत की गई उन्हें सभा कौन लेने वाला है इसका पता नहीं था.

सिद्धू की जनसभा में भीड़ का सच

बीटीपी कांग्रेस के लिए चिंता
आपको बता दें कि गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कैलाश मीणा निर्वाचित हुए थे. लेकिन, आश्चर्यजनक रूप से इस क्षेत्र में बीटीपी की धमक दोनों ही पार्टियों को नुकसान पहुंचा दे नजर आ रही है. बीटीपी ने यहां से कई 22000 मतदाताओं का समर्थन हासिल किया था. बीटीपी का सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस को होने की आशंका जताई गई है. संभवत इसी कारण युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने क्रिकेटर सिद्धू की आनन-फानन में सभा कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details