राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में भी राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन - श्रद्धांजलि सभा

बारां में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक पानाचंद मेघवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

बारां में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

By

Published : May 21, 2019, 1:52 PM IST

बारां . जिले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. जिसमें विधायक पानाचंद मेघवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक ने राजीव गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

विधायक पानाचंद मेघवाल ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए आज का दिन बड़ा दुखद है क्योंकि उन्होंने इस देश का मजबूत नेता आज ही के दिन खोया था. विधायक ने कहा कि भले ही राजीव गांधी आज उनके बीच में नहीं है लेकिन उनके नीति और आदर्श कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आज भी जीवित है. विधायक ने यह भी कहा कि जिस अखंड भारत का सपना राजीव गांधी ने देखा था वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बदौलत आज पूरा होते हुए दिखाई दे रहा है.

बारां में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

वहीं राजीव गांधी पर भाजपा नेताओं द्वारा टिप्पणी को लेकर विधायक ने अपना आक्रोश जाहिर किया. उन्होंने कहा कि जिस नेता ने अल्प समय में भारत को विकसित किया है .उस नेता के बारे में भाजपा के नेता अशोभनीय टिप्पणी करते हैं जो कि निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जो इस समय उनके बीच में नहीं है उनके बारे में टिप्पणी करना गलत है. उन्होंने इसे भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाते हुए उनके संस्कारों को प्रदर्शित करने वाला बताया है.

श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में कांग्रेस के महासचिव कैलाश जैन ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शरद शर्मा और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष धन कुंवर मीणा ने भी राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details