जयपुर. राजधानी में ब्याज माफियाओं का आतंक लगातार बरकरार है. सोमवार को एक बार फिर ब्याज माफियाओं के आतंक से प्रताड़ित होकर एक व्यक्ति ने सुसाइड का प्रयास किया. सुसाइड का प्रयास करने वाला व्यक्ति विद्याधर नगर इलाके में एक जिम का संचालन करता है. सुसाइड का प्रयास करने वाला जिम संचालक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. जिम संचालक ने एक 6 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें 6 लोगों पर ब्याज के लिए प्रताड़ित करने की बात लिखी गई है. ब्याज माफियाओं ने अपनी पहुंच सीएम तक होने की बात कहकर भी जिम संचालक को अनेक बार प्रताड़ित किया.
ब्याज माफियाओं से तंग आकर जिम संचालक ने खाया जहर, इलाज जारी - जिम संचालक
ब्याज माफियाओं से तंग आकर एक जिम संचालक ने सोमवार को आत्महत्या का प्रयास किया. सुसाइड नोट के अनुसार 6 लोगों ने जिस संचालक को ब्याज के लिए प्रताड़ित किया था.
राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में सोमवार सुबह कट्स एंड कर्व नामक जिम का संचालन करने वाले सूर्य प्रकाश नामक व्यक्ति ने विषाक्त का सेवन कर सुसाइड का प्रयास किया. दरअसल सूर्य प्रकाश ने 6 लोगों के साथ पार्टनरशिप में एक जिम शुरू की थी. जिसमें सूर्य प्रकाश की 65% तक भागीदारी थी, और अन्य लोगों की 35% की भागीदारी थी. जिन 6 लोगों के साथ मिलकर जिम की शुरुआत की गई उन लोगों ने सूर्य प्रकाश को ब्याज पर रुपए लेकर फंसा दिया और फिर 35 लाख के करीब ब्याज भरने की धमकी देने लगे. यही नहीं ब्याज की रकम नहीं देने पर सूर्य प्रकाश का जिम भी लोगों ने हथिया लिया. साथ ही उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी. इसके चलते सूर्य प्रकाश ने सोमवार सुबह सुसाइड करने का कदम उठाया. सूर्य प्रकाश ने एक सुसाइड नोट लिख अंशिका, चंद्रेश, अमित, गर्वित, आनंद और गजेंद्र सिंह पर ब्याज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.