राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाइप लाइन टूटने से व्यर्थ बहा हजारों लीटर पानी - waste water

जयपुर शहर में एक तरफ जहां पानी की किल्लत बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ रामगंज चौपड़ पर पिछले चार दिन से 24 इंच की आपूर्ति और राइजिंग लाइन लीकेज है. जिससे अब हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह चुका है...

जयपुरः जलदाय विभाग की अधिकारियों की लापरवाही से व्यर्थ बहा हजारों लीटर पानीजयपुर

By

Published : Jun 12, 2019, 10:56 PM IST

जयपुर. शहर में लगातार पानी की किल्लत बढ़ रही है और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. लोग पानी के लिए आए दिन धरना प्रदर्शन और जाम लगा रहे हैं. इन सबके बावजूद भी पीएचईडी अधिकारियों पर जूं तक नहीं रह रही है. एक तरफ लोग पानी के लिए तरस रहे हैं तो दूसरी तरफ हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. जयपुर शहर की बात की जाए तो जयपुर शहर के परकोटे में स्थित रामगंज चौपड़ पर पिछले 4 दिनों से 24 इंच की आपूर्ति और राइजिग लाइन में लीकेज है. जिससे रोजाना हजारों लीटर पानी बह रहा है. 4 दिन पानी बहने के बावजूद भी विभाग ने अब तक उसकी मरम्मत नहीं करवाई.

जयपुरः जलदाय विभाग की अधिकारियों की लापरवाही से व्यर्थ बहा हजारों लीटर पानी

परकोटे के मुख्य बाजार रामगंज चौपड़ पर पिछले 4 दिन से 24 इंच की आपूर्ति और राइजिंग लाइन में लीकेज हो रहा है इससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. यह पानी बहकर सड़क पर इकट्ठा हो रहा है. जिससे वाहन चालको और राहगीरों को भी परेशानी हो रही है. रामनिवास बाग से पानी की ब्रह्मपुरी तक आपूर्ति की जाती है और जलदाय विभाग की लापरवाही से हजारों लीटर पानी व्यर्थ ही बह गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details