राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में निकली हजारों नौकरियां: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खोला बंपर नौकरियों का पिटारा.... - Jaipur

राजस्थान का बजट बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की. इस के साथ ही उन्होंने विभिन्न महकमों में कई पदों की भर्ती का भी ऐलान किया है. आइए जानते हैं किस विभाग में कितने पदों पर भर्ती की घोषणा हुई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खोला बंपर नौकरियों का पिटारा

By

Published : Jul 10, 2019, 1:11 PM IST

जयपुर.अशोक गहलोत ने अपने बजट में नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. हर महकमें में कई पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है. तो युवाओं के लिए फिर से गहलतो सरकार एक बड़ी उम्मीद लेकर आई है.

इन भर्तियों की हुई घोषणा

  • शिक्षा विभाग में 26 हजार पदों की भर्ती होगी
  • एनर्जी में 9 हजार
  • पीएचडी में 1400
  • ग्रामीण विकास में 5 हजार पदों की भर्ती होगी
  • 4446 कृषि के अंदर
  • 750 आईटी में
  • 800 मेडिकल में
  • 15000 हायर एजुकेशन में
  • 1000 स्किल एंड एंप्लॉयमेंट में
  • 1500 फॉरेस्ट में
  • 1474 होम में
  • 4000 एनर्जी में
  • 9000 पीएचईडी में
  • 1400 पीडब्ल्यूडी में
  • जेएनके 1305
  • डब्ल्यू आर डी में 2000
  • ग्रामीण विकास पंचायती राज में 5160
  • ट्रांसपोर्ट में 104
  • सोशल जस्टिस और एंपावरमेंट में 250
  • वूमेन एंपावरमेंट में 300
  • मेडिकल एजुकेशन में 269 पद

ABOUT THE AUTHOR

...view details