राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान का ये किसान चाइना की 1000 साल पुरानी तकनीक से कर रहा बागवानी...पीपल जैसे पेड़ भी गमले में... - chinese

हनुमानगढ़. जिले के एक दसवीं पास किसान ने सबके सामने साबित कर दिया है कि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और जुनून हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है जी हां हनुमानगढ़ के फ्लावर सिंह ने चाइना की हजार साल पुरानी तकनीक को यहां इजाद किया है.

By

Published : Feb 6, 2019, 3:37 PM IST

फ्लावर सिंह हनुमानगढ़ की नवा तहसील के एक छोटे से चक में रहते हैं वह अपने माता पिता के साथ ढाणी बनाकर रह रहे हैं. खुद स्कूल की वैन चला कर अपना गुजर-बसर करते हैं हालांकि उनके पास कृषि भूमि भी है लेकिन उनका मन कुछ अलग करने का था इसलिए उन्होंने चाइना की हजार साल पुरानी तकनीक बोनसाई को उत्तर भारत में लाने का कार्य किया. इस तकनीक के माध्यम से किसी भी पौधे को मनचाहा आकार दिया जा सकता है, हाइट कैसे बढ़ाई जा सकती है इस तकनीक से उन्होंने कई पेड़ों को गमलों में लगा रखा है. इसमें बड़ पीपल, बेरी, शहतूत जैसे कई पेड़ों को उगा रखा है, कुछ पेड़ ऐसे भी है जो फल भी देते हैं उन्होंने इस तकनीक को आगे फैलाने के उद्देश्य से एक नर्सरी तैयार कर रखी है.

देखें वीडियो

उनका मानना है कि इस तकनीक से सजावटी और फल वाले पौधे भी तैयार किए जा सकते हैं, बड़े आकार के पेड़ हो छोटा कर सकते हैं तथा गमले तक सीमित कर सकते हैं लेकिन उसका वजूद वही रहेगा जो एक पेड़ का होता है. उनकी नर्सरी में सैकड़ों की संख्या में पौधे हैं इन्हें तैयार करने में उन्हें करीब 10 से 15 साल लग चुके हैं.

देखें वीडियो

हालांकि फ्लोर सिंह अपनी कड़ी मेहनत से इन पौधों को उगाने में सक्षम हुए हैं बोनसाई तकनीक को आगे बढ़ाने में प्रगतिशील हैं. लेकिन सरकार और प्रशासन की मदद न मिलने का मलाल भी है अगर सरकार फुल वॉशिंग को मदद दे तथा संरक्षण दे तो निश्चित तौर पर यह तकनीक पूरे राजस्थान ही नहीं भारत में फैल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details